बिल्सी

कमीशनखोर सचिव के खिलाफ प्रधानों का धरना एडीओ के आश्वासन पर हुआ समाप्त

बिल्सी,(बदायूं)। विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत बादशाहपुर समेत कई गांवों में पिछले दिनों कराए गए कार्यों का भुगतान सचिव द्वारा नहीं किए जाने को लेकर यहां ग्राम प्रधानों ने आज सोमवार को अंबियापुर ब्लाक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में उक्त सचिव के निलंबन की मांग को लेकर एक ज्ञापन एडीओ को दिया। साथ ही दो दिन के अंदर सचिव के खिलाफ कार्रवाई न होने पर फिर से आंदोलन शुरु करने की धमकी दी है।

आज ब्लाक कार्यालय पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल शाक्य ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों पर तैनात एक सचिव द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यो का समय से भुगतान न किया जा रहा है। जिसके कारण उन गांवों में अन्य विकास कार्य भी बाधित होते जा रहे है। उन्होने कहा कि उक्त समय भुगवान करने के लिए ग्राम प्रधानों पर दबाव बना रहा है। जिससे ग्राम प्रधान इससे काफी दुखी है। उन्होने कहा कि उक्त समस्या को लेकर बीते दिन अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। आज जैसे ही ब्लाक पर धरना प्रदर्शन शुरु किया गया। तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद संगठन की ओर से एक ज्ञापन एडीओ को सौंपा गया। जिसमें दो दिन के अंदर कार्रवाई न होने की दशा में फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर रविंद्र गौतम, लालाराम, मुकेश कुमार, रामबहादुर, नीशू शाक्य, नत्थोदेवी शाक्य, राजपाल सिंह, भगवान सिंह, राजकुमार, सोनी सिंह, भूरे सिंह, देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!