जनपद बदायूं

करतौली गांव में झूलती एचटी लाइन की चपेट में आकर छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना बिनावर के गांव करतोली में झूलती एचटी लाइन की चपेट में आने सेएक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताया जाता है कि गांव करतोली निवासी नरेश के 18 वर्षीय पुत्र सुरजीत गुरूवार की रात लगभग 9 बजे अपने खेत से धान झाडने के बाद लोहे का ड्रम सिर पर रखकर घर जा रहा था कि तभी इसी दौरान रास्ते में झूलती 11000 की लाइन का तार उसके ड्रम से टच हो गया जिससे सुरजीत बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरजीत की मौत के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद कराई और उसके शव को मौके से उठाया।

सुरजीत की मौत के बाद परिजनों ने विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं, मृतक के परिजनों का कहना है कि 11000 वोल्टेज की झूलती लाइनों की शिकायत ग्रामीणों ने पहले भी काफी बार की लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते छात्र की जान चली गई। मृतक सुरजीत के परिजनों का कहना है कि मृतक सुरजीत मजदूरी के साथ साथ जीटीआई की पढ़ाई भी कर रहा था ।

परिजनों का आरोप है कि उक्त घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुचित किया गया जिसके बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए तक नहीं पहुंचा। इस संबंध में एसडीओ विक्रांत सैनी का कहना है कि इस घटना की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!