जनपद बदायूं

अलापुर में छत से गिर कर छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अलापुर (बदायूं)। नगर के साहूकारा मौहल्ला में आज सुबह अपनी घर की छत पर मंजन कर रही एक किशोरी अचानक छत से सड़क पर गिर गई। किशोरी के छत से गिरने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह उसे वहां से उठा कर आगन फागन इलाज के लिए अस्पताल ले गए इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। किशोरी मदर एन्थेना स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी।
नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी संतोष गुप्ता की 14 वर्षीय पुत्री गुप्ता आज सुबह अपने घर की छत पर मंजन कर रही थी। बताते है कि वह छत के छज्जें पर आकर खड़ी हो गई। बताते है कि मंजन करते किशोरी अचानक छत से सड़क पर जा गिरी। बताते है कि पड़ोसियों ने परी को सड़क पर लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े देखा तो परिजनों को सूचना दी तब परिजन बाहर निकल गए आए तो उनके होश उड़ गए। परिजन आगन फागन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परी मदर एन्थेना स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा थी। परी दो भाई – बहन थे। परी की मौत से माता – पिता और भाई का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है वही आसपास के लोगों में परी की मौत पर शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!