उझानी

उझानी के ढक नगला में छात्र की जंगली जानवर के हमलें में मौत, परिजनों का हाल-बेहाल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक नगला में आज अपने खेत पर गए एक छात्र पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर मरणासन्न कर दिया। छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। छात्र की मौत की सूचना पुलिस को परिजनों ने नही दी।

गांव ढक नगला निवासी छात्र 17 वर्षीय विशेष पाल पुत्र जसवीर आज अपने खेत पर फसल देखने गया था। बताते है कि इस दौरान किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला बोल दिया और उसके शरीर के कई हिस्सों से मांस नोंच लिया जिससे वह बेहोश होकर वही गिर पड़ा। बताते है कि छात्र को मरा जानकर जंगली जानवर उसे छोड़ कर भाग गया। बताते हैं कि खेतों पर गए अन्य ग्रामीणों ने छात्र को लहूलुहान हालत में बेहोश देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। बताते है कि इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी अस्तपाल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि छात्र पर किस जंगली जानवर ने हमला किया है यह किसी ने देखा नही हैै। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!