उझानीजनपद बदायूं

इंटर की परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र अचानक हुआ लापता, पिता का आरोप फोन कॉल पर उझानी आया

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरबट्टू निवासी एक छात्र उझानी जाने की कह कर निकला मगर फिर वह अपने घर नही पहुंच सका। छात्र इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था। पिता का आरोप है कि उसके बेटे के फोन पर अचानक एक काल आई जिस पर वह घर से निकल आया और अब लापता है।

गांव निवासी सत्यवीर पाली का युवा पुत्र आकाश गत रविवार को अपने घर से उझानी जाने की बात कह कर निकला। आकाश जब शाम तक अपने घर वापस नही पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की मगर उसका कोई पता नही चल सका। छात्र के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई गुमशुदगी की तहरीर में लिखा है कि उसका पुत्र आकाश एक दिन पूर्व आए इंटर के परीक्षा परिणाम में फेल हो गया था। पिता का आरोप है कि आकाश के फोन पर किसी की कॉल आई और उसी के बाद वह अचानक घर से चला आया। छात्र का पिता अनहोनी की आशंका जता रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!