बिसौली,(बदायूं)। डीआरए राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के नाम पर खेल चल रहा है। बिना छात्र छात्राओं को सूचना दिए लिस्ट चस्पा की जाती है फिर दो दिनों के बाद नई लिस्ट चस्पा कर दी जाती है। एक छात्रा तो अपने से कम प्रतिशत वाली छात्रा का नाम लिस्ट में देखकर हैरान रह गयी। विरोध करनेपर एक प्रोफसर ने छात्रों को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली। कालेज कर्मियों की मनमानी को लेकर आवेदकों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा काटा।
दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान जमकर धांधली की जा रही है। अधिक प्रतिशत वाले छात्र छात्राओं के स्थान पर कम प्रतिशत वालों के प्रवेश किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब 59 प्रतिशत अंक वाली छात्रा ललिता ने संवाददाता को बताया कि कालेज स्टाफ ने मनमानी का परिचय देते हुए 56 प्रतिशत अंक वाली छात्रा का एडमिशन कर लिया जबकि उसका नाम लिस्ट से बाहर कर दिया।
इस प्रतिनिधि ने जब प्राचार्या सपना भारती से उक्त सम्बन्ध में बात करना चाही तो वहां मौजूद एक दबंग प्रोफेसर ने एक पत्रकार से अभद्रता कर कर दी। प्राचार्या सपना भारती ने जैसे तैसे मामला शांत कराया और छात्रा का प्रवेश लेने का आश्वासन दिया। इधर कालेज गेट के बाहर भी आवेदक कालेज प्रशासन के मनमाने रवैये से आक्रोशित नजर आ रहे थे। छात्रों का कहना था कि रविवार को कालेज परिसर में एक लिस्ट चस्पा कर दी गयी। दो दिन अवकाश होने के चलते उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार को जब छात्र कालेज पहुंचे तो कालेज प्रशासन ने दूसरी लिस्ट चस्पा कर दी। अब उनका एडमिशन नहीं किया जा रहा है। कालेज स्टाफ के मनमाने रवैये से आक्रोशित आवेदकों ने गेट पर जमकर हंगामा काटा। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने तथा दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिससे छात्र.छात्राओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सकें।