उझानी

स्कूली रास्ते में बरसाती पानी भर जाने से विद्यार्थियों को हो रही है परेशानी, नही हो सकी पानी निकाल की व्यवस्था

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कादरचैक ब्लाक क्षेत्र के गांव बमनौसी स्थित प्राथमिक और जूनियर स्कूल के मुुख्य द्वार पर पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण बरसाती पानी स्कूल के सामने रास्ते में भर गया है जिससे विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने ब्लाक अधिकारियों से गांव में पानी निकास की व्यवस्था तत्काल करने की मांग की है।

किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि सपा सरकार में जब बमनौसी मार्ग का चैड़ीकरण हुआ तब बजरी और सीमेंट से गांव के गंदे पानी के निकास के लिए नाला पूरी तरह से बंद हो गया जिससे गांव में गंदे पानी के निकास का रास्ता न होने से बरसाती और गंदा पानी गांव की गलियों में ही फैला रहता है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही गंदे पानी से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन हुई बरसात ने स्कूल के गेट के सामने जलभराव कर दिया है जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने बताया कि निवर्तमान प्रधान ने पंच वर्षीय योजना के तहत गांव में नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन चुनाव के बाद बनी नई प्रधान बजट का रोना रोते हुए नाला निर्माण से हाथ खड़े कर रही है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए वह खुद समाधान दिवस में जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत करा चुके है साथ ही ब्लाक स्तर पर उनकी सचिव आदि से बात हो चुकी है लेकिन फिर भी समस्या जस के तस बनी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव में पानी निकाल के लिए नाला निर्माण कराने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!