उझानी,(बदायूं)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। नगर के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र कुशाग्र गोयल और पारस अग्रवाल ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में अपना और स्कूल का परचम लहरा दिया है जबकि छात्रा आस्था ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित हाईस्कूल के परीक्षाफल को देख कर एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के चेहरें पर खुशी की चमक बढ़ गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की। छात्र पारस अग्रवाल और कुशाग्र गोयल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वही छात्रा आस्था ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे जिला में अपना परचम लहरा दिया। विद्यार्थी अपना परीक्षाफल देखने के लिए आज स्कूल परिसर में पहुंच गए थे और जैसे ही रिजल्ट आया सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और सब ने एक साथ मिल कर सफलता का जश्न मनाया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक तंत्र के पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, प्रबंधक निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट समेत अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाकर खुशी से झूम उठे एपीएस स्कूल के विद्यार्थी, प्रबंध तंत्र ने दी बधाईयां
हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाकर खुशी से झूम उठे एपीएस स्कूल के विद्यार्थी, प्रबंध तंत्र ने दी बधाईयां
Pawan VermaAugust 3, 2021
posted on
