उझानी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में मनाएं जा रहे 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के चौथे दिन विद्यार्थियों ने अपने घरों के बाहर एवं पार्क व स्कूल तथा खाली स्थानों पर पौधों का रोपण किया। विद्यार्थियों ने नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पेड़-पौधे लगाने से हमें शुद्ध वायु मिलती है एवं शुद्ध वातावरण होता है।

पौधारोपण कार्यक्रम के बाद आयोजित जूम मीटिंग में कालेज की शिक्षक डॉ. शरद अरोरा ने बताया कि हमें अपने बच्चों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये वृक्षों के संवर्द्धन एवं संरक्षण का पवित्र सस्ंकार रोपित करना चाहिए ताकि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्णतया सवस्थ रहें।  इस अवसर पर डॉ शरद अरोरा जी ने द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाने के पीछे के कारण पूर्ण से विस्तार में बताया। डॉ अजीत सिंह प्राचार्य लॉ कॉलेज ने कहा कि इस दिवस को मनाने से हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, समाजिक सद्भाव और मानव संशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर प्रभारी/प्राचार्य नवीन कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुये हम सब अपनी प्रिय मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पडे़ थे। गौरव यादव ने कहा कि ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के द्वारा हम ऐसे लोगो की याद में तथा भारत की वर्तमान और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना का स्मरण व याद रखने के लिये करेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री आशीष मिश्रा,कु0 शिखा वर्मा,श्रीमति रूचि गुप्ता,डॉ. शरद अरोरा, डॉ. शालभा यादव, पंकज नागेन्द्र, सरनाम सिंह, डॉ. कुसुम यादव, श्रीमती सुबोही, श्रीमती रूपंम राजौरिया, श्रीमती दिप्ती सक्सेना, राहुल कुमार, अवधेश कुमार, कु. सिम्मी, दिनेश उपाध्याय, लालाराम, मुकेश उपाध्याय, निशा, शिख, लता, नित्या, सुधा, गीता, शिवानी शर्मा जूम मीटिंग में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!