उझानी

यातायात नियमों के तहत ही वाहन चलाने की छात्र छात्राओं ने ली शपथ

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सांईनाथ कालेज ऑॅफ टीचर एजूकेशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षुओं ने जागरूकता रैली निकाली और प्रतिज्ञा ली कि हम सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगे तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेेंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायेंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे।

छात्र-छात्राओं ने कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन पर बात नहीं करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे, न ही मैसेज देखेंगे। इस अवसर पर नवीन कुमार, सुबूही, रूपंम राजौरिया, सिम्मी, श्वेता सिंह, राजीव यादव, सारिका, पंकज नागेन्द्र, अवधेश कुमार एवं प्रशिक्षओ में सलिल सक्सेना, शुभम रत्नाकर, अमन कुमार, राजकुमारी, मनोरमा, ज्योतिसना, नित्या सैनी, अभिषेक कुमार, लतारानी,भूमि गुप्ता, शाइस्ता बी, शिवानी सागर, रश्मिपाल, अंशु यादव, दीप्ति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!