सहसवान (बदायूं)। सहसवान क्षेत्र में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में की जा रही धांधली की शिकायतें मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा बुधवार को अपने दल बल के साथ अचानक पूर्ति कार्यालय पहुंच गई। उपजिलाधिकारी ने कर्मियों से खाद्यान्न आबंटन से लेकर वितरण तक की जानकारी हासिल की और पूर्ति विभाग के कर्मियों को चेतावनी दी अगर किसी कर्मचारी की संलिप्तता कोटेदार से पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आज उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने सप्लाई दफ्तर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई जिसको लेकर सप्लाई दफ्तर में हड़कंप मच गया। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं किसी को 5 यूनिट की जगह चार यूनिट का राशन दिया जा रहा है तो किसी को चार यूनिट की जगह तीन यूनिट का राशन दिया जा रहा है लगातार शिकायतों एवं मंडल आयुक्त के दौरे को लेकर बिंदु बार पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया कंप्यूटर एवं वितरण की बारीकी से जांच कर कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन को मानक के हिसाब से उपलब्ध कराया जाए अगर शिकायत मिलती है तो कोटेदार एवं पूर्ति कार्यालय के कर्मचारी नहीं बक्से जाएंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार विकास कुमार एवं पूर्ति कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > उपजिलाधिकारी ने किया सहसवान पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण