उझानी(बदायूं)। इस वर्ष यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के बेहतरीन रिजल्ट से विद्यार्थी फूले नही समा रहे है। विद्यार्थियों ने आज अपने शिक्षक के साथ अपनी खुशियां साझा करते हुए कहा कि माता पिता के साथ शिक्षक का सही मार्ग दर्शन मिले तब सफलता के शिखर पर पहुंचा आसान हो जाता है। इस अवसर पर शिक्षक इलाही ने कहा कि शिक्षक केवल मार्ग दर्शक के रूप में होता है लेकिन इस वर्ष बच्चों की मेहनत के चलते अच्छा परिणाम भी समाने आया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > इंटरमीडिएट के सफल विद्यार्थियों ने शिक्षक संग साझा की खुशी