सहसवान

घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लगने से मची अफरा तफरी

सहसवान,(बदायूं)। घर के बाहर खड़ी कार में अचानक रहस्यमय तरीके से आग लग जाने के कारण कार कबाड़े में तब्दील हो गई। इस दौरान मची अफरा तफरी के बीच फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में कार चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मंगलवार की शाम करीब चार बजे मौहल्ला शहवाजपुर निवासी पुत्र शाहरुख पुत्र नासिर कामिल चौराहे के पास एक घर के सामने ईको कार खड़ी थी कि अचानक आग लग गई और धूं धूं करके जलने लगी अचानक लगी आग से मोहल्ले वासियों में अफरा तफरी मच गई। कार में गैस सिलेंडर लगे होने के कारण लोग आग बुझाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। कार से भयंकर उठती आग की लपटों पर काबू पाने के लिए लोगों अपनी क्षतों पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच गई कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कार में लगे गैस स्लेंडर फटने की आशंका को देखते हुए लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा । मोहल्ले वासियों का कहना था घनी आबादी होने के कारण गैस स्लेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था । जिससे जानमाल का नुकसान होने की पूरी संभावना थी। आग बुझाने के प्रयास मे कार चालक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!