उझानी,(बदायूं)। रेलवे स्टेशन के समीप सड़क किनारे लगे विद्युत ट्राँसफार्मर में अचानक आग लग गई। मौहल्ले के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती देख मौहल्ले के लोगों ने ट्राँसफार्मर में आग लगने की सूचना विद्युत विभाग को दी। मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने आग को बुझाया। ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से इलाके की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक विभाग की ओर से दूसरा ट्रांसफार्मर रखा गया तब कही जाकर बिजली सुचारू हो सकी।
बुधवार की दोपहर नगर के मौहल्ला नरायणगंज रेलवे स्टेशन के समीप शिव मंदिर के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने लगी। आग लगती देख आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझती न देख आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को ट्राँसफार्मर में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर विद्युतकर्मी सप्लाई बन्द कर मौके पर पहुंचे और ट्राँसफार्मर में लगी आग बुझाने का प्रयास किया।जब आग नहीं बुझ पाई तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने समरसेविल से पानी डालकर बमुश्किल एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से ट्राँसफार्मर जलकर राख हो गया। ट्राँसफार्मर में लगी आग देख सड़क के दोनों तरफ भीड़ जमा हो गई वहीं आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।