जनपद बदायूं

गन्ना किसानों ने भाजपा नेताओं का किया घेराव, हुई हूंकतांक, समस्याओं का निदान न होने पर करेंगे भाजपा का बहिष्कार

Up Namaste

बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय के निकट बरेली मंडल के आयुक्त आर रमेश का पहुंचने का कार्यक्रम का पता चलने पर क्षेत्र के गुलडिय़ा, अहोरामई, लखनपुर, आमगांव समेत दर्जनों गन्ना किसान गन्ना क्रय केंद्र को लेकर घेराव करने के लिए पहुंचे थे लेकिन आयुक्त नहीं मिले। अधिकारियों के न मिलने पर किसानों ने नगर विकास राज्यमंत्री भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अपने लाव लश्कर के साथ जैसे ही पहुंचे किसानों ने उनका घेराव करके आड़े हाथ ले लिया और गन्ना किसानों की समस्याओं का निदान न करा पाने पर खरी खोटी सुनाई जिससे किसानों और नेताओं में हूंकतांक हो गई।

बताया जाता है कि इसी बीच पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली और कई थानों की पुलिस व्हाई एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नोकझोंक के दौरान गन्ना किसानों ने उक्त नेताओं को बताया कि पूर्व से प्राइसॉफ्ट 2020 – 21 क्रय केंद्र आमगांव प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, गुलरिया द्वितीय, तृतीय राणा शुगर मिल करीमगंज शाहाबाद रामपुर के लिए सुरक्षित होते हैं तथा औरा माई लखनपुर विगत पिराई सत्र में लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी मुरादाबाद के लिए सुरक्षित किए गए थे । दोनों ही शुगर मिल किसानों के हित में रखते हुए रासायनिक दबाएं उपलब्ध कराता है लेकिन गन्ना विभाग द्वारा यदु शुगर मिल बिसौली से आर्थिक समझौता कर विभाग ने गन्ना आयुक्त लखनऊ को भ्रामक रिपोर्ट भेज कर लखनपुर, आमगांव, गुलडिय़ा सभी गन्ना क्रय केंद्र यदु शुगर मिल के सम बंद कर दिए किसान किसी भी कीमत पर इंदु मिल के लिए अपना गन्ना नहीं देगा भले ही गन्ना खेतों में ही खड़ा रहे अगर यह क्रय केंद्र यदु शुगर मिल से नहीं हटाए गए तो किसान आंदोलन करेंगे। यहां तक कि किसानों ने यह कह दिया भाजपा नेता आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर इनको सेंटर दिए गए तो गांव में इनकी इंट्री भी नहीं होगी। भाजपा को किसान वोट भी नहीं देगा ।

इस मामले की जानकारी करने पर बीजेपी नेताओं ने घेराव करने की कोई बात स्वीकार नहीं की है जबकि दर्जनों गन्ना किसान भाजपा नेताओं का घेराव बात कह रहे हैं। इस संबंध में नगर विकास राज्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। बताया जाता है कि बाद में भाजापा जिला कार्यालय पर आए हुए गन्ना किसानों की समस्याओं को सुना और उसके उपरांत किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता ने बरेली कमिश्नर और जिलाधिकारी को समस्या अवगत कराकर जल्द निस्तारण करने को कहा जिसके बाद गन्ना किसान शांत हुए। भाजपा नेता तीर्थतेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर किसान अतुल, अशोक कुमार, राधेश्याम उर्फ मुन्ना, संजीव कुमार, गिरीश सिंह, जमुना सिंह फौजी, समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!