उझानी

घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण के सिर में संदिग्धावस्था में लगी गोेली, गंभीर हालत में अलीगढ़ हायर सेन्टर रैफर

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत में बीती देर रात अपने घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण के संदिग्धावस्था में अज्ञात हमलावरों ने कनपटी से सटा कर गोली मार दी। चीख पुकार होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे अलीगढ़ हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है। घायल मूल रूप सेे अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है और लाकडाउन की वजह से उझानी के गांव बुटला दौलत में रहने वाली अपनी मां के पास आया हुआ था।
बताते है कि अलीगढ़ जनपद के गांव रामपुर का रहने वाला किसी स्कूल का सरकारी कर्मी 49 वर्षीय जसवंत पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह लाकडाउन लग जाने के कारण स्कूल बंद होने पर उझानी के गांव बुटला दौलत में रहने वाली अपनी मां के घर आया हुआ था। बताते है कि जसवंत बीती रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था इसी दौरान लगभग साढ़े 11 बजे सोते समय अज्ञात हमलावरों ने उसे जान से मारने की नियत से उसकी कनपटी से सटा कर गोली मार दी। बताते है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गोली लगने के बाद चीख पुकार पर उसकी पत्नी और मां घर से बाहर निकली और जसवंत को खून से लथपथ देख उन्होंने शोर मचा कर गांववालो को एकत्र कर लिया और फिर पीआरवी पुलिस को सूचना दी। बताते है कि ग्रामीण को गोली मारने की सूचना पर पीआरवी पुलिस समेत कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे अलीगढ़ हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। ग्रामीण को गोली मारने के पीछे किसका क्या मकसद था यह फिलहाल नही पता चल सका है। ग्रामीणों में चर्चा है कि घायल अलीगढ़ में रहता है फिर उसे यहां कोई गोली क्यों मारेेगा। ग्रामीणों यह भी चर्चा है कि हो सकता है कि अलीगढ़ की कोई रंजिश हो जिसे यहां अंजाम देने की कोशिश की गई है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग न मिल सका है कि उसे गोली मारने वाले कौन थेे? इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी वारदात संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि घर पर किसी के न होने के कारण तहरीर भी पुलिस को नही मिल सकी है अगर तहरीर आती है तो पुलिस जांच करंेगी और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मंे उसके सिर मंे फंसी गोली निकाल दी गई है जिससे उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!