अपराधजनपद बदायूं

बिसौली में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, ससुराली शव छोड़ कर हुए फरार

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद उसका पति अपने परिवार के साथ शव घर में छोड़ कर भाग निकला। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है।

गांव पैगा भीकमपुर निवासी वीकेश पुत्र रामकिशोर की पत्नी रेनू की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद पति समेत उसके सुसरालीजन फरार हो गए। रेनू की मौत की सूचना ग्रामीणों ने उसके मायके में दी तब उसके मायके पक्ष के लोग मृतका के घर पहुंच गए। घर में अपनी बहन का शव पड़ा देख उसके भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में ले लिया।

बरेली जनपद के थाना विशारतगंज के गांव रधुवीरपुर निवासी मृतका के भाई हरवेन्द्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन रेनू का विवाह दस माह पूर्व 19 जून को वीकेश के साथ धूमधाम के साथ किया गया। उसका कहना हैं कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी बहन के ससुराली दहेज में चार लाख रुपया मांगने लगे और रुपया न मिलने पर उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे और दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। भाई के मुताबिक उसकी बहन के शरीर पर चोंटों के निशान है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर मायके पक्ष को सौंपने के बाद जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!