उझानी

भीषण गर्मी में बांटा मीठा शर्बत, राहगीरों को गर्मी से मिली राहत

उझानी,(बदायूं)। संत आशाराम बापू के भक्तों ने आज रेलवे स्टेशन रोड पर शिविर लगा कर निशुल्क मीठे शर्बत का वितरण किया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर राहगीरों को गर्मी से राहत मिली।

बापू के भक्तों ने आज आश्रम संचालक चुन्नीलाल के नेतृत्व में स्टेेेशन रोड पर एक शिविर लगाया और उसमें राहगीरों समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए निशुल्क मीठा शर्बत बांटा गया। भीषण गर्मी मंे तप रहे लोगों ने शर्बत पीकर शर्बत बांट रहे लोगों को दुआएं दी। चुन्नीलाल ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर रोजाना शर्बत का वितरण किया जाएगा। इस दौरान कई बापू के भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!