उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला बहादुरगंज में एक धर्मशाला अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य रोकने के लिए दो पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष ने पुलिस को अवैध निर्माण को रूकवाने की तहरीर दी है वहीं निर्माण करा रहे व्यक्ति ने भी पुलिस को तहरीर दी है।
शुक्रवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बहादुरगंज वाल्मीकि बस्ती निवासी गौरव पुत्र आजाद वाल्मीकि ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बस्ती में सार्वजनिक मंदिर व धर्मशाला है जिस पर मौहल्ले के ही बब्लू पुत्र सोवरन ने धर्मशाला तुड़वाकर अवैध रुप से निर्माण कराने लगा। अवैध निर्माण का विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतर आया। वहीं गौरव ने अवैध निर्माण कार्य को रूकवाने के लिये पुलिस को तहरीर दी है। वहीं धर्मशाला में निर्माण करा रहे उसी बस्ती के बब्लू पुत्र सोवरन वाल्मीकि ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बस्ती में मेरा निजी मंदिर व धर्मशाला की जगह है जिसका मैं समाज हित के लिये निर्माण करा रहा हूँ। शुक्रवार की दोपहर जब मैं निर्माण करा रहा था तभी पड़ोसी आजाद पुत्र नत्थू, गौरव पुत्र आजाद, सलोनी पत्नी आजाद, रघुराज पुत्र नत्थू जो कि झगड़ालू किस्म के हैं। धर्मशाला निर्माण का विरोध करते हुए लड़ने को तैयार हो गये। बब्लू ने पुलिस को तहरीर देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।