बरेली। मंगलवार देर रात बदमाशों ने रिठौरा के आदर्श नगर कालोनी के एक घर पर धावा बोल दिया और महिला को गन प्वाइंट पर लेने के बाद पति को भी बंधक बना लिया और फिर पूरे घर को खंगालते हुए नकदी समेत लगभग दस लाख रुपया का माल समेट कर भाग निकले। वारदात के बाद दंपति ने रिठौरा पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वारदात के बारे में जानकारी हासिल की। क्षेत्र में पुलिस की लाहपरवाही के चलते लूट-डकैती जैसे अपराधों को बदमाश अंजाम देने लगे हैं।
रिठौरा के आदर्श नगर कालोनी के रहने वाले मैकेनिक मोहन अपने घर पर पत्नी व बच्चों संग सोए थे। पत्नी बच्चों संग अलग कमरे में लेटी हुई थी जबकि मोहन अलग कमरे में थे। आधी रात के करीब पांच बदमाश किसी तरह घर में दाखिल हो गए और मोहन की पत्नी को जगाने के बाद बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर उसे पति के कमरे तक ले गए जहां पति को भी बंधक बना लिया और घर की अलमारी की चाबी मांगी फिर लूटपाट शुरू कर दी। पीड़ित दंपति का कहना है कि बदमाशों ने करीब दो घंटे तक पूरे घर को खंगाल डाला। मोहन के मुताबिक घर में रखी नकदी और जेवरात समेेत बदमाश लगभग दस लाख रुपया का माल लूट कर अपने साथ ले गए है। मोहन का कहना है कि सभी नकाबपोश थे व क्षेत्रीय भाषा ही बोल रहे थे। इस मामले में एसओ हाफिजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पशु व्यापारी के घर हुई डकैती का नहीं हो सका पर्दाफाश
पशु व्यापारी के घर हुई डकैती का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। क्योलड़िया गांव के मोहल्ला बाबा कालोनी में पशु व्यापारी कल्लू कुरैशी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की रात हथियारों से लैस सात नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में धाबा बोल घर में मौजूद लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना साढ़े चार लाख रुपए की नकदी और सात लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरात लूट ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में डकैती की वारदात के बजाय चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया। अब घटना के दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। हालाकि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ नवाबगंज दिलीप सिंह ने बताया कि पशु व्यापारी के घर चोरी हुई है। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। चोरों की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही है। कुछ संदिग्धों को थाने बुलाया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।