उझानी

उझानी में हाइवे पर गंगा स्नान को जा रहेे चार बाइक सवारों को टैंकर ने रौंद, तीन की मौके पर ही मौत, चैथा गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे पर बितरोई मोड़ के समीप आज शाम एक बाइक पर सवार चार युवकों को समाने से आ रहे टैंकर ने रौंद दिया जिससे तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चैथे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां से उसे बरेेली हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने कछला जा रहे थेे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। तीन युवकों की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई निवासी 16 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र देवेन्द्र और 20 वर्षीय आकाश उर्फ रिंकू निवासी हादीपुर अपने दोस्त 17 वर्षीय तस्लीम पुत्र बच्चन के साथ आज अपनी ननिहाल उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरूआठेर आए थे। बताते है कि तीनों अपने रिश्तेदार युवक टिंकू पुत्र सुरेश चंद्र के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर आज शाम लगभग पांच बजे अपने घर सेे गंगा स्नान के लिए कछला जाने के लिए निकले। बताते है कि बाइक बरेली मथुुरा हाइवे पर बितरोई मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे तेज गति के टैंकर से बाइक की सीधी भिडं़त हो गई। सीधी भिड़ंत में टैंकर की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार चारों युवकों के मय बाइक के चीथड़े उड़ गए और वह सड़क पर जा गिरे। हादसे होने पर टैंकर चालक सड़क पर पड़े युवकों को कुचलता हुआ निकल गया जिससे तीन युवकों पुष्पेन्द्र, आकाश उर्फ रिंकू और तस्लीम की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवे पर भयावह हादसा देख खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण सिहर उठे और वह भाग कर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिससे पुलिस आगन फानग मौके पर पहुंच गई। और गंभीर रूप घायल टिंकू को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है कि जिला अस्पताल से टिंकू की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बरेेली हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। बताते है कि रिश्तेदारी में आए युवकों से टिंकू के परिजनों ने कछला जाने से मना किया था लेकिन वह नही माने और हादसे का शिकार हो गए। एक साथ तीन युवकों की मौत पर उनके परिवार और उनके गांव सिरसा दवरई तथा हादीपुर में कोहराम मचा हुआ है। बताते है कि हादसे को अंजाम देकर मौके सेे टैंकर लेकर भागे चालक ने उझानी में अम्बेडकर चैराहें के समीप पुलिस को देख कर टैंकर वही छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने चालक का पीछा किया मगर वह भाग निकला। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जें मंे ले लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!