जनपद बदायूं

युवा मंच संगठन की टीम ने अटेना गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान

बदायूं । युवा मंच संगठन की ग्रामीण आंचल की टीम ने अटेना गंगा घाट पर पंकज राठौर और गोविंद ठाकुर के नेतृत्व में अटेना गंगा घाट जनचेतना सफाई, एवं पॉलिथीन निषेध जनचेतना अभियान चलाया। इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सैकड़ो युवाओं के साथ अटेना गंगा घाट पर सफाई अभियान में अपना साथ दिया और गंगा घाट पर सफाई की।

इसी क्रम में युवा मंच संगठन के साथी शिवा बघेल सोमेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पूरी टीम के साथ सभी गंगा घाट पर प्रसाद इत्यादि सामग्री विक्रेताओं दुकानदारों को समझाते हुए कहा की हर दुकान स्वामी पन्नी पॉलिथीन में सामान देना बंद करे। इस मौके पर युवा मंच संगठन के उसहैत नगरध्यक्ष आकाश सैनी के साथ विशाल शर्मा प्रवीन यादव ने कहा की अगर अटेना गंगा घाट पर दुकानदारों ने पॉलिथीन पन्नी का प्रयोग बंद नही किया तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की पदाधिकारी विशाल जोशी के नेतृत्व में अटेना गंगा घाट पर जल्द श्रद्धालुओं को प्रमुख सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी स्वच्छता हेतु बोर्ड लगाए जाएंगे कूड़ेदान दुकानदारों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे और कागज व कपड़े की थैलियां वितरित की जावेगी । इस अवसर पर युवा मंच संगठन के पंकज राठौर शिवा बघेल सन्नी जोशी सुनील यादव सोमेंद्र यादव अवनेश यादव गोविन्द ठाकुर विशाल जोशी अमरदीप बघेल, हरकेस यादव, पिंक यादव सूलेंद्र यादव अमन कुमार आकाश सैनी प्रवीन यादव रमन पटेल विशाल शर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!