उझानी

कछला में गंगा स्नान करते वक्त डूब कर लापता हुई किशोरी, देर शाम तक तलाशते रहेे गोताखोर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गई एक किशोरी पानी में डूब कर लापता हो गई। किशोरी की तलाश में देर शाम तक गोताखोर गंगा के पानी में तलाशते रहे लेकिन वह न तो जीवित अवस्था में मिली और न ही मृतावस्था में। किशोरी के डूब जाने पर परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जटावन नगला निवासी ग्रामीण पप्पू अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर सुबह लगभग 10 बजे के करीब गया था। बताते है कि पप्पू के परिवार के सभी सदस्य गंगा में स्नान कर रहे थे इसी दौरान उसकी 14 वर्षीय पुत्री सोमवती अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। बताते है कि सोमवती को डूबते देख परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया लेकिन इस दौरान परिजन भी डूबने लगे तब उनके हाथ से सोमवती छूट कर गहरे पानी में समा गई। बताते है कि सोमवती के डूबने पर परिजनों ने शोर मचा कर गोताखोरों को बुला लिया और गोताखोरों ने गंगा में उतर कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी लेकिन वह न मिल सकी। बताते है कि देर शाम तक गोताखोर गंगा के गहरे पानी में किशोरी को तलाशते रहे मगर उसका कोई पता नही चल सका। किशोरी के गंगा में डूब जाने से परिजनों का हाल बेहाल है और वह गंगा तट पर ही डटे हुए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!