जनपद बदायूं

तहसील प्रशासन ने गांव परवेजनगर में ग्राम समाज की कृषि भूमि को कराया अवैध कब्जों से मुक्त

बिसौली,(बदायूं)। तहसील प्रशासन ने शनिवार को क्षेत्र के गांव परवेजनगर मंे ग्राम समाज की कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों हटवाए। प्रशासन के अवैध कब्जों को लेकर कड़े रूख से कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम ज्योति शर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार अरूण कुमार अपनी टीम के साथ शनिवार को गांव परवेजनगर पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम समाज की ढाई बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया। ग्राम सभा की हड़वार के नाम दर्ज भूमि पर गांव के मुनेन्द्र पुत्र मोहर सिंह व ज्ञान सिंह पुत्र सोमपाल ने अवैध कब्जा कर फसल बो रखी थी। प्रशासन की कार्रवाई को देख अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर एकत्र हो गया। नायब तहसीलदार के साथ प्रभारी कानूनगो दीपक भटनागर, लेखपाल लोकपाल, संदीप व एसआई शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!