जनपद बदायूं

वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां चोरी की वारदात पर तहसील बार एशोसिएशन ने जताया रोष, जल्द खुलासे की मांग

बिसौली,(बदायूं)। तहसील की बार एसोसिएशन के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर सक्सेना के आवास पर चोरी की घटना पर रोष व्यक्त किया है। शनिवार को तहसील के बार हॉल आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की है।

यहां बता दें कि शुक्रवार को तहसील कॉलोनी स्थित अधिवक्ता सुधाकर सक्सेना की आवास से चोरों ने दिनदहाड़े सत्तर हजार की नकदी आदि साफ कर दिए थे। शनिवार को बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह एड. की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने घटना पर रोष जताया। वकीलों ने एक स्वर में प्रशासन से शीघ्र चोरी की उक्त घटना का खुलासा करने की मांग की है। बैठक में गजेंद्र यादव, बलवीर सिंह, अल्ताफ हुसैन, इकरार अहमद, रविंद्र सिंह पाल, नवल शर्माए ठाकुर रामबीर सिंह, सुरेश पाल, अनिल शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!