सहसवान। तहसील में कार्यरत् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बीती रात अपने घर पर छत से गिर कर मौत हो गई। तहसील कर्मी के बेटे की आगामी 20 जून को शादी होनी थी लेकिन उसकी मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया है।
सहसवान तहसील में कार्यरत 50 वर्षीय रामनिवास पुत्र बीरबल निवासी इब्राहिमपुर गड़ी बीती रात्रि खाना खाकर छत पर सोने के लिए लेकिन छत पर अचानक तहसील कर्मी का संतुलन बिगड़ गया जिससे छत से नीचे आकर गिर गए। बताते है कि छत से गिरने पर रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। बताते है कि रामनिवास के बेटे की शादी 20 जून को होनी थी जिसकी तैयारी वह जोरों पर कर रहे थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। रामनिवास की मौत से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। तहसील कर्मी की मौत पर उनके साथियों ने दुख जाहिर करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > छत से गिर कर तहसील कर्मी की मौत