उझानी

कार की टक्कर से यात्रियों से भरा टैम्पो पलटा, आधा दर्जन घायल

उझानी, (बदायूं) । शनिवार की शाम उझानी-बिल्सी मार्ग पर कांशीराम आवास के समीप कार की टक्कर से टैम्पो पलट गया जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे पर जुटे नागरिकों ने घायलों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां एक यात्री की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

आज शाम छह बजेे एक टैम्पोे यात्रियों को लेकर बिल्सी से उझानी आ रहा था। बताते है कि टैम्पो उझानी के समीप कांशीराम आवास के समीप सामने से आ रही कार ने टैम्पो को टक्कर मार दी जिसके परिणामस्वरूप टैम्पो पलट गया और उसमें यात्री दब गए। यात्रियों की चीख पुकार पर जुटे नागरिकों ने मौके पर पहुंच कर टैम्पों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताते है कि घायल 55 वर्षीय मौर्य प्रसाद, प्रेमबाबू, जायदा बेगम पत्नी युसूब, फूलबानों पुत्री शौकत, चालक राजकुमार समेत आधा दर्जन से अधिक टैम्पो सवारों का डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों में मौर्य प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है जबकि अन्य घायलो को छुट्टी दे दी गई। हादसे को अंजाम देने वाली कार को नागरिकों ने पकड़ कर मय चालक के पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!