सहसवान,(बदायूं)। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में महिलाओं बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। एक वृद्धा को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बदायूं मेरठ हाईवे पर शहबाजपुर पुलिस चैकी के पास हुआ। बदायूं की ओर से टेंपो सवारियां लेकर आ रहा था इसी दौरान शहबाजपुर पुलिस चैकी के पास सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और सड़क पर ही पलट गया। टेंपो सवार लोग इसमें दब गए और उनमें चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। हादसे पर जुटे नागरिकों ने टैम्पो में दबे यात्रियों को निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे में नगर के मुहल्ला अकबराबाद नई बस्ती निवासी इरम पत्नी साजिद, दिलजहां पत्नी आजाद, जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कूडई निवासी शकीला पत्नी जफरुद्दीन, गांव खैरपुर खैराती निवासी नदीम पुत्र निजाकत हुसैन, मुहल्ला नवादा निवासी इशरत पत्नी कल्लन और चार व छह वर्षीय मासूम आरिफ, कासिम पुत्र वसीम निवासी खैरपुर खैराती घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश घायल अपने घर चले गए। वृद्धा इशरत को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि टेंपो को कब्जे में ले लिया गया है।