उझानी

ननाखेड़ा में कब्रिस्तान को लेेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में तनातनी

उझानी, (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में आज कब्रिस्तान में निर्माण कार्य को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में तनातनी पैदा हो गई। एक पक्ष कब्रिस्तान को पुरखों की जमीन तो दूसरा सार्वजनिक जमीन बताने पर अड़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को मुचलको में पाबंद किया है ताकि गांव में शांति बनी रहे।
गांव निवासी हाजी दिलदार पुत्र जुम्माशाह ने आज कब्रिस्तान में कमरा बनबाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया ही था कि दूसरे पक्ष के नेकमुहम्मद पुत्र अहमद अली भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंच गए और गांव के कब्रिस्तान को सार्वजनिक सम्पत्ति बताते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया जिससे दोनों पक्षों मंे तनातनी पैदा हो गई। हाजी दिलदार का कहना है कि कब्रिस्तान उनके पुरखों की जमीन है और उनका हक है कि वह निर्माण कार्य करा सकते हैं। कब्रिस्तान को लेकर तनातनी की सूचना पर कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया। पुलिस ने गांव में शांति बनी रहे इसके लिए एक पक्ष के हाजी दिलदार और उनके बेेटे असदअली और दूसरे पक्ष के नेकमुहम्मद के अलावा दर्जनों ग्रामीणों को मुचलकों में पाबंद किया कर दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान को लेकर विवाद करने वाले मुस्लिम पक्ष के ही लोग है हकीकत क्या है इसके लिए लेखपाल को पैमायश करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!