उझानी

उझानी के फूलपुर में समुदाय विशेष द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर तनाव, पुलिस बोली- नही पड़ने दी गई नई परम्परा

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर में आज एक ग्रामीण के मकान में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के प्रयास को लेकर तनाव पैदा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उक्त मकान निजी सम्पत्ति है मकान में रहने वाले नमाज अंदर पढ़ सकते हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वह गांव के माहौल को खराब नही होने देंगे और न ही कोई नई परम्परा शुरू होने देंगे।

ईद उल फितर पर गांव फूलपुर निवासी एक मुस्लिम ग्रामीण द्वारा अपने मकान में सामूहिक नमाज पढ़वाने की चर्चा को लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसे नई परम्परा को लेकर दो-तीन दिन पहले पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने गांव पहुंच कर मुस्लिम समाज के ग्रामीण को हिदायत दी कि मकान उसका निजी है तो वह परिवार समेत घर के अंदर नमाज पढ़े। ग्रामीणों का कहना है कि आज ईद पर मुस्लिम ग्रामीण ने बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़वाने का प्रयास किया जिसका विरोध करने के लिए वह मौके पर पहुंचेे लेकिन वहां पहले से मौजूद कोतवाली के एक दरोगा ने विरोध करने वाले सभी ग्रामीणों को खदेड़ दिया। आज दोपहर में भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अपना विरोध करते हुए पक्ष रखा और कहा कि मुस्लिम मकान को मस्जिद बनाने का प्रयास करने में लगे हुए है। बताते है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उक्त मकान कमरूद्दीन की निजी सम्पत्ति है और वह अपने परिवार समेत घर के अंदर नमाज अदा कर सकता है लेकिन बाहरी लोगों को नही बुला सकता है। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि गांव मंे कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने कोतवाली के एक दरोगा पर उन्हें गांव में बेवजह परेशान करने का अरोप भी लगाया। कोतवाली में ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम ग्रामीण पिछले काफी समय से अपने मकान को मदरसा और फिर मस्जिद का रूप देने का लगातार प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम समाज के इस प्रयास को कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों ने साफतौर पर कहा कि गांव में माहौल खराब करने वाली परम्परा नही पड़ने देंगेे। इस दौरान हिन्दूवादी नेता अरविन्द शर्मा, विपिन प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयसिंह, सूरजपाल, फनवीराम, खुशीराम, शिशुपाल सिंह, नत्थूलाल, राजेन्द्र सिंह, अनुज कुमार, शंकरलाल, राजू तोमर, विवेक, मनीष, भूरेलाल, ओमवीर समेेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बताते है कि गांव में नमाज पढ़ने की सूचना पर सीओ उझानी एवं एसडीएम भी पहुंच गए थे साथ ही हल्का लेखपाल भी माौके पर पहुंच गया था। इसके अलावा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूलपुर गांव में मुस्लिामो द्वारा नमाज पढ़ने के प्रयास पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कार्यकर्ता नमन सैनी, गगन सक्सेना, चिंत्राश सक्सेना, अजय, रामकुमार समेत अन्य कार्यकतर्ताओं ने नई परम्परा रोकने की मांग की साथ ही मुस्लिमों द्वारा माहौल खराब करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले की जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बाल्यिान ने बताया कि गांव में कोई नई परम्परा नही पड़ने दी गई है और न ही नमाज पढ़ी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त मकान निजी सम्पत्ति है और उसमें रहने वाले लोगों ने घर के अंदर नमाज पढ़ी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!