उत्तर प्रदेश

पेपर लीक होने से रद्द की गई टीईटी परीक्षा, 23 गिरफ्तार, सीएम योगी का ऐलान गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई, होगी सम्पत्ति जब्त

Up Namaste

लखनऊ। रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सरकार को पेपर लीक होने के कारण बीच में ही रोक कर निरस्त करनी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में 23 आरोपियों की गिरफ्तारी कर जांच शुुरू कर दी है। इधर प्रदेेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने और उनकी सम्पत्ति जब्त करने का ऐलान किया है।

टीईटी परीक्षा रविवार को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी। परीक्षा केन्द्रों में ओएमआर सीट भी परीक्षार्थियों को दे दी गई और परीक्षार्थी उसे हल भी करने लगे मगर अचानक सरकार ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर परीक्षार्थियों से सीट वापस लेकर उसे सुरक्षित रखने के निर्देश जारी कर दिए। प्रदेेश भर मंे परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी हैरान और भौच्चकें रह गए लेकिन जब उन्हें पता चला कि पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द की गई है तब वह थोड़ा शांत हुए। प्रदेेश भर के परीक्षार्थियों का कहना है कि इसमें उनकी गलती कहां है जो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। प्रदेश भर में दूर दराज क्षेत्रों से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षाार्थियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी।

इधर पुलिस ने पेपर लीक के मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें सर्वाधिक 13 आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों का कहना है कि अभी और आरोपी पकड़े जा सकते हैं वही पुलिस आरोपियों को सरंक्षण देने वालो को भी जांच के दायरे में ला सकती है।

टीईटी पेपर लीक मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने घोषणा की है कि पेपर लीक करने वाले आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई तो की ही जाएगी साथ ही उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।

जल्द होगी दुबारा टीईटी परीक्षा, नही लिया जाएगा शुल्कः सरकार
सूत्रों की माने तो सरकार जल्द दुबारा परीक्षा करने का ऐलान कर सकती है। सरकार दुबारा परीक्षा कराने पर कोई शुल्क परीक्षार्थियों से नही वसूलेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!