उझानी

अब गांव छतुईया में चोरी की वारदात, सोने का जेवर समेत 65 हजार की नकदी ले उड़े चोर

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव छतुईया के एक घर में बीती रात किसी समय घुसे चोर सोने का जेवर समेत लगभग 65 हजार रुपया की नकदी चोरी कर अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए। वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और आज सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। ग्रामीण क्षेत्रों में सिलसिलेवार चोरियों की वारदातों से दहशत और सनसनी फैली हुई है। पुलिस छतुईया की चोरी पर अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

गांव छतुईया निवासी नरेन्द्र सिंह यादव पुत्र मिश्रीलाल के घर बीती रात किसी समय चोर घुस गए। चोरों ने नरेन्द्र के कमरे से कीमती एक सोने की चेन और एक अंगूठी के अलावा 55 सौ रुपया की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने नरेन्द्र के भाई योगेन्द्र यादव के कमरे में घुसने के बाद बैड की रेक में रखी 60 हजार रुपया की नकदी चुरा ली और फरार हो गए। बताते है कि चोरी की वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और आज सुबह जब जागे तब घर में बिखरा सामान देख उन्हें चोरी का अहसास हुआ तब कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक ने चोरी की वारदात पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि कोतवाली में कोई तहरीर नही मिली है अलबत्ता वह इस मामले को दिखवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही सिलसिलेवार चोरी की वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस चोरों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!