उझानीजनपद बदायूं

कछला में होलिका दहन के दूसरे दिन रंग खेलने की है परम्परा, रंगोत्सव पर कछलावासियों ने जमकर बरसाया रंग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। क्षेत्र के कस्बा कछला में होलिका दहन के दूसरे दिन परम्परागत तरीके से होली का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे कछला क्षेत्र मंे नागरिकों ने जमकर रंग खेला और गुलाल उड़ा कर होली की फाल्गुनी मस्ती करते हुए झूमते नजर आ रहे थे। कछला में होलिका दहन के दूसरे दिन रंग खेलने की प्राचीन परम्परा है।

होलिका दहन के दूसरे दिन कछला में नागरिकों ने मस्ती और उल्लास के बीच रंगोत्सव मनाया। कस्बा में नागरिकों ने सुबह से ही रंग खेलने का मोर्चा संभाल लिया था। क्या नर-नारी और क्या बच्चें सभी रंग से सराबोर होने को उतवाले नजर आ रहे थे। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों और युवाओं में देखने को मिला। बच्चें और युवा पूरे कस्बें में घूम-घूम कर एक दूसरे को रंग से सराबोर करने में लगे हुए थे वही गली मौहल्लों में भी बच्चों और महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा था जो हर आते-जाते हुलियारें को रंगों से लाल-नीला और पीला कर भेज रहे थे। कछला में बरसते रंग और गुलाल ने होली की मस्ती से नागरिकों को सराबोर कर दिया।

रंगोत्सव पर कछला में परम्परागत तरीके से चौपाईयां भी निकाली गई जो पूरे कछला क्षेत्र के गली मौहल्लों में घूमी। चौपाईयों में साथ चल रहे हुलियारों ने जमकर रंग बरसाया और नागरिकों को रंगों से सराबोर कर दिया। इस दौरान लोग होली के गीतों एवं ढोल ताशों पर झूमते और होली के उल्लास में नाचते नजर आ रहे थे। शाम के वक्त होली मिलन समारोह आयोजित किए गए साथ ही लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंच कर होली मिल बधाईयां दी। पत्रकार धनवीर सिंह ने बताया कि कछला में दूसरे दिन होली के रंग खेलने की प्राचीन परम्परा है जिसको आज तक नागरिक निभाते चले आ रहे है।

रंगोत्सव पर कछला में ओवररेट बिकी शराब हुआ विवाद
कछला में रंगोत्सव को मनाने के लिए जुटे कई नागरिकों ने सुरा के बगैर होली अधूरी मानी और शराब लेने के लिए दुकानों पर पहुंच गए मगर शराब सेल्समैन ओवररेट शराब बेंच रहा था जिसकों लेकर ग्राहकों से वाद विवाद हो गया तब पुलिस को हस्तेक्षप करना पड़ा। नागरिकों का कहना हैं कि आबकारी विभाग की शह पर ही ओवर रेट शराब की बिक्री की जाती रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!