बिसौली(बदायूं)। अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार ने आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे नलकूप चालकों की बैठक कर पेयजलापूर्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईओ ने इसके अलावा नलकूपों पर साफ सफाई व समय से आने की भी सख्त हिदायत दी।
पालिका परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए ईओ नवनीत कुमार ने कहा कि जनता को समय से पेयजलापूर्ति हम सभी का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही किसी दशा में सहन नहीं की जाएगी। ईओ ने स्वच्छता अभियान में सभी नलकूप चालकों की भी सहभागिता पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि नलकूप परिसर में किसी भी तरह से गंदगी न होने दी जाए। वहीं उन्होंने समय का पालन करने के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक में जलकल लिपिक राजीव कुमार, शफी अहमद, जितेन्द्र कश्यप, मुकेश, दुष्यंत सिंह, जय आदि मौजूद रहे।