उझानी

शराबियों के उत्पात से बिल्सी रोड पर मची अफरा तफरी, आपस में हुआ पथराव

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की घोर लाहपरवाही के चलते नगर में शराबियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है। बीती देर शाम बिल्सी रोड पर कुछ शराबी आपस में भिड़ं गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे जिससे आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। शराबियों के उत्पात से अमन पसंद नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी पुलिस उत्पाती लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई है।

बीती देर शाम नगर के बिल्सी रोड पर कुछ शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबी सड़क पर कई घंटों हंगामा काटते रहे फिर आपस में पथराव करने लगे जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों को चले गए। बताते है कि शराबियों के हंगामे के बाबजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नही समझा। बताते है कि बाद में शराबी अपने घरों की ओर चले गए। इसके अलावा पुरानी मंडी, सिनेमा हाल के समीप शराबियों ने उत्पात मचाया मगर पुलिस ने किसी शराबी के खिलाफ कार्रवाई नही की। बताते है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्पात करने वाले शराबियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न होने पर जनमानस में शराबियों का भय व्याप्त हो गया है। बताते है कि होली के बाद से नगर में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि अगर शराबियों पर शिकंजा न कसा गया तो शराबियों का उत्पात और बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!