उझानी

उझानी में चोरों की बल्लें-बल्लें, हजरतगंज में बंद पड़े मकान से चुराई, नकदी समेत चांदी के जेवरात और कीमती कपड़े

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय चोर चोरी की वारदात दर वारदात अंजाम देकर जनमानस में दहशत बना चुकें हैं। चोरों ने क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बंद पड़े एक मकान को निशाना बना कर घर के अंदर कमरें में रखी अलमारी से पचास हजार की नकदी और चांदी के जेवरात, कपड़े समेत एक लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ली। आज अपने घर लौटे गृहस्वामी को जब चोरी की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने देर शाम तक चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।

गांव हजरतगंज निवासी प्रेमचंद्रपाल पुत्र बिहारीलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका एक आवास बदायूं में भी है और वह गत सात जनवरी को अपने बदायूं आवास पर चला गया था साथ ही उसने कहा कि उसके बच्चें भी बाहर रहते हैं जिससे घर बंद था। तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि वह आज अपने गांव हजरतगंज लौटा और घर के अंदर गया तो एक कमरें में बिखरा पड़ा सामान देख कर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि चोर उसके घर में न रहने के दौरान अलमारी से कीमती चांदी का जेवरात के अलावा 50 हजार रुपया की नकदी और कीमती कपड़े तथा साड़ियां चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसका एक लाख रुपया से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। पीड़ित ने 112 पर डायल कर पीआरवी पुलिस को बुुला लिया और जब पुलिस जांच कर वापस लौट गई तब वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने तथा उसका माल बरामद कराने की गुहार लगाई मगर पुलिस ने देर शाम तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!