उझानी

हाइवे की तीन दुकानों से चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखों का सामान, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उझानी,(बदायूं)। नगर के व्यस्त बरेली मथुरा बाइपास हाइवे स्थित तीन दुकानों को बीती रात चोरों ने खंगाल डाला और 60 हजार की नकदी समेेत लाखों रुपया का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। आज सुबह एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की जानकारी होने पर दुकान मालिकों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात का निरीक्षण किया मगर देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। तीन दुकानों में चोरी की वारदात से नगर में एक बार फिर चोरों की दहशत पैदा हो गई है।

मौहल्ला अहिरटोला इलाके के बरेली मथुरा हाइवे बाइपास पर नगर के मौहल्ला अहिरटोला निवासी मुकेश राठौर पुत्र तेजपाल की सीमेंट की दुकान और धर्मकांटा है जबकि मधुर प्रताप की प्लाइवुड और हार्डवेयर की दुकान है जबकि बदायूं के मौहल्ला ऊपरपारा निवासी मु. अनवार पुत्र अली मुहम्मद की इंर्वटर और बैटरों की दुकान है। रविवार की रात चोरों ने तीनों दुुकानों के पीछे से शटर, गेट आदि तोड़ कर अंदर घुसने के बाद नकदी समेत लाखों रुपया के इंर्वटर और बैटरें चोरी कर लिए और अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताते है कि आज सुबह दुकानों के पीछे से गेट और शटर टूटा देख नागरिकों ने दुकान मालिकों को सूचना दी जिस पर तीनों दुुकान मालिक मौके पर पहुंच गए और दुकान को खोल कर देखा तो चोरी की सही जानकारी हो सकी। दुकान मालिकों ने एक साथ तीन दुुकानों में चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वारदात का निरीक्षण करने के बाद दुुकान मालिकों से बात की। सीमेट और धर्मकांटा का काम करने वाले मुकेश राठौड़ ने पुलिस को बताया कि चोर उसकी दुुकान में छत पर बना जीना का गेट तोड़ कर अंदर घुसे और उसके गल्लें तोड़े कर लगभग बीस हजार की नकदी चोरी कर ली जबकि मधुर प्रताप ने पुलिस को बताया कि चोर उसके गल्लें से 40 हजार की नकदी चोरी कर ले गए हैं जबकि उसका सामान सुरक्षित है। इंर्वटर बैटरें का काम करने वाले अनवार ने पुलिस को बताया कि चोर उसकी दुुकान से लगभग चार लाख रुपया मूल्य के 25 इंर्वटर बैटरा, 9 ई रिक्शा बैटरा और 15 इंर्वटर चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। बताते है कि कुछ बैटरा दुकान के पीछे बने खेत में पड़े मिल गए हैं। बताते है कि चोरी की इस वारदात मुकेश राठौड़ के यहां लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। पुलिस ने कैमरों को देख कर चोरों की शिनाख्त कर प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। चोरी की वारदात कैमरों में बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे की कैद हुई है। एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी होने से नगर में सनसनी फैल गई है। सर्दिया शुरू होते ही चोरों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है जिससे नागरिकों में चोरों की दहशत बन गई है। चोरी की वारदात की जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात हुई है लेकिन कितना माल गया है इसकी फिगर उनके पास नही है तहरीर आने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात की गश्त को और तेज किया जाएगा।

व्यस्त हाइवे और पुलिस की धमक के बाबजूद चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
उझानी। हाइवे की जिन तीन दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उसके पास बरी बाइपास है जहां 24 घंटा बसों का आवागमन के साथ यात्रियों की भरमार रहती है वही पुलिस की पीआरवी वैन के अलावा पुलिस कर्मी भी बरी बाइपास पर गश्त करते रहते है इसके बाद भी चोरों ने एक रात में तीन दुुकानों में  चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!