उझानी(बदायूं)। नगर के लिंक रोड स्थित एक एटीएम में घुस कर चोरों ने मशीन के अंदर से नकदी चोरी का प्रयास किया। असफल रहने पर चोरों ने मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में एटीएम संचालक कम्पनी के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन पुलिस एटीएम में चोरी के प्रयास की वारदात को मानने को तैयार नही है। नगर में चोर अब तक बंद घरों को खंगाल रहे थे लेकिन अब एटीएम में चोरी के प्रयास पर नागरिकों में सनसनी फैल गई है।
नगर के लिंक रोड पर इंडिया 1 नामक कम्पनी का एटीएम है। बताते हैं कि बीती रात किसी समय एटीएम के अंदर घुसे चोरों ने मशीन के नीचे लगे शटर का ताला तोड़ कर उसमें रखी नकदी की चोरी का प्रयास किया। चोर वारदात को अंजाम देने में सफल न हुए तब मशीन को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि चोर एटीएम के रकम वाले बाक्स तक नही पहुंच सके अन्यथा चोर बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह जब नागरिकों की चहल-पहल शुरू हुई तब एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त देख नागरिकों में सनसनी फैल गई और नागरिकों ने अनुमान लगाया कि चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। बताते हैं कि जब इसकी सूचना एटीएम संचालन कर रही कम्पनी के कर्मियों को मिली तब वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
इस मामले में बदायूं जिले में एटीएम मशीनों की देखभाल का जिम्मा संभाल रहे अरूण कुमार नामक कर्मी से फोन पर बात की गई। अरूण ने बताया कि एटीएम के अंदर घुस कर किसी ने जहां रकम होती है उसका ताला तोड़ कर शटर भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। अरूण ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन पुलिस ने कहा कि वह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराएं तभी जांच के बाद प्राथमिकी लिखी जाएगी। इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तब उन्होंने एटीएम में चोरी के प्रयास को सिरे से खारिज कर दिया और सरकार की गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा कि जब आप पर फोटो है तो आप अपनी मर्जी से खबर छाप दो।
यहां बताते चले कि नगर में पुलिस की लाहपरवाही से चोर गिरोह सक्रिय है जो विभिन्न मौहल्लों में बंद घरों को अपना निशाना बना कर लोगों को कंगाल करने में लगा हुआ है। कई चोरियों के बाद भी पुलिस चोरों पर शिकंजा नही कस पायी है जिसके परिणाम स्वरूप लिंग रोड पर एटीएम में चोरी का प्रयास हो गया। चोर गिरोह की नगर में दस्तक से आम नागरिकों में दहशत व्याप्त हो गई है।