जनपद बदायूं

आसफपुर में चोरों ने तीन घरों से लाखों के जेवरात और नकदी समेटी, नागरिकों में फैली चोरों की दहशत

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। जनपद के कस्बा आसफपुर में मंगल-बुधवार की रात पुलिस और कानून से बेखौफ चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपया के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरियों की वारदात से जनमानस दहल उठा है और पुलिस चोरों पर नकेल नही कस पा रही है। पीड़ितों ने चोरी की वारदातों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना फैजगंजबेहटा पुलिस को तहरीर दी है।

मंगलवार-बुधवार की आधी रात के बाद चोरों ने सबसे पहले इरफान और अरमान पुत्रगण मंगली अली के घर पर धावा बोला, चोर दीवार फांदकर घर मे दाखिल हुये चोरो ने अरमान घर के कमरे कमरे में रखी सेफ का लॉकर में रखे 60 हजार की नगदी सहित कीमती सोने – चांदी के आभूषण चोरी कर लिए इसके बाद अरमान के भाई इरफान के कमरे से चोरो ने सूटकेस में रखी 10 हजार की नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ फेर दिया। पीड़ित ने बताया गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे, सुबह छत से नीचे आये अरमान और घर के सदस्यों ने कमरो के दरबाजे खुले देखे तो पैरों तले जमीन खिसक गई, घर का सभी सामान अस्त व्यस्त और जमीन पर बिखरा पड़ा था, अंदर जाकर देखा तो सभी जेबरात और नगदी गायब थी, घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गयी, थोडी ही देर में पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, अरमान ने चैकी पुलिस में तहरीर दी है, कस्बे में बेखौफ चोर जगदीश सिंह पुत्र शिवचरण के मकान में दीबार फांदकर घुस गए, इस घर के बरामदे में एक केन में रखा लगभग 35 किलो मेंथा का तेल तथा संदूक में रखे 10 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए, सुबह जागने पर घर से हुई चोरी की घटना से जगदीश सन्न रह गया, मोहल्ले के लोगो ने इस घटना की सूचना चैकी पुलिस को दी है,एक ही रात में हुई चोरी की अलग अलग तीन घटनाओं से कस्बे में दहशत पैदा हो गई है, कस्वे के लोगों का कहना है कि गांव में दो पुलिस पिकेट गश्त करती है, इसके बाबजूद चोरी की तीन घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजिमी है ?

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!