जनपद बदायूं

प्रोफेसर के बंद घर का चोरों ने चटकाया ताला, नकदी समेत लाखों का जेवरात किया चोरी

बदायूं। नवादा पुलिस चौकी के अन्तर्गत विद्या कृष्णा कालोनी में रहने वाले एक प्रोफेसर के बंद घर का ताला चटका कर चोर अंदर घुसने के बाद नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। वापस लौटने पर प्रोफेसर को चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

बताया जाता है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की नवादा चौकी के मोहल्ला विद्या कृष्णा कॉलोनी निवासी डॉ. मोहन लाल मौर्य एनएमएसएन दास कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनका बेटा और पत्नी कोटा में रहते हैं। प्रोफेसर के मुताबिक वह बदायूं मकान पर अकेले रहते हैं और 26 अगस्त को वह अपने बेटे और पत्नी से मिलने राजस्थान के कोटा चले गए थे। तब से वह वहीं पर थे। शनिवार सुबह वह कोटा से लौटकर बदायूं आए तब उन्होंने अपने घर का ताला टूटा पड़ा देखा तो हैरान रह गए। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में सारा सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। अलमारी का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया गया था। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। उस वक्त उन्हें पता नहीं चला था कि उनके घर से क्या सामान चोरी हुआ है। बाद में जब उन्होंने अपने घर को अच्छी तरह से देखा तो पता चला कि चोर 47 हजार रुपये और दो चेन, दो अंगूठी चोरी करके ले गए हैं। प्रोफेसर ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दे दी है। थाना पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!