औरछी (बदायूं)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर औरछी रोड पर ट्राली चोरी करने गए चोरों का ट्राली चोरी के बाद ट्रॉली मालिक के बेटे ने कार से पीछा किया तो ट्रैक्टर पर बैठे चोरों ने साइड मारकर कार को खंदी में गिराने के बाद टैªक्टर ट्राली भी खंदी में डाल दी और फरार हो गए।
पूरा मामला थाना फैजगंज बेहटा के ग्राम नूरनगर कोरिया का है जहां पर रात को लगभग 12ः30 पर दो चोर अपने ट्रैक्टर से नरेश चैधरी की रोड किनारे खड़ी ट्रॉली चोरी करने आए थे। ट्रॉली को टैªक्टर में जोड़कर गांव से निकल गए। इस बीच अचानक नरेश चैधरी का पुत्र रोहित चैधरी जाग गया और बाहर आकर देखा तो ट्रॉली गायब थी इस पर रोहित चैधरी ने कार से चोरों का पीछा करने लगा। जब चोरों को मालूम हुआ कि हमारा कोई पीछा कर रहा है तो वह ट्रॉली छोड़कर वह आशापुर रोड पर ट्रैक्टर को काफी तेज गति से भगा रहे थे रोहित चैधरी ने अपनी कार से पीछा कर ट्रैक्टर रुकवाना चाहा और ओवरटेक किया तभी ट्रैक्टर सवार चोरों ने कार को साइड मार कर खंदी में गिरा दिया और फरार हो गए। चोर टैªक्टर भी छोड़ कर फरार हो गए हैं जिसकी कस्बे में व्यापक चर्चा है।