उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा के एक घर में बीती रात घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और अलमारियों एवं पर्सो में रखे लाखों रुपया कीमती सोने-चांदी का जेवरात और नकदी समेटने के बाद फरार हो गए। वारदात के दौरान परिजन छत पर सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक न लग सकी। रात ढाई बजे जब जागेे तब चोरी की जानकारी हुई तब गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। गांव में चोरी की इस वारदात से दहशत व्याप्त हो गई हैै।
गांव निवासी जोरावर साहू पुत्र कुंदनलाल साहू के घर बीती रात किसी समय छत के साहरे चोर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और कमरों की अलमारियों में रखे सोने के जेवरात दो कीमती जंजीर, एक टीका, चार अंगूठियों के अलावा चांदी की तीन जोड़ी पाजेब, सात जोड़ा बिछया, एक कमर पट्टी आठ चांदी के सिक्के तथा 60 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ली और अपने साथ ले गए। चोरी कमी वारदात के दौरान सभी परिजन छत पर सोते रहे। बताते है कि रात लगभग ढाई बजेे गृहस्वामी का पुत्र नीचे उतारा तब घर का मुख्य दरवाजा खुला देख एवं कमरों में बिखरा पड़ा सामान को देख कर उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचा कर अपने परिजनों को जगाया। परिजन जब नीचे पहुंचे तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुके थेे। गृहस्वामी जोरावर ने रात में ही पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आज सुबह जोरावर ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार पुलिस से लगाई। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फाॅरंसिक टीम को बुला लिया ताकि चोरों तक पहुंचने में आसानी हो सके। बताते हैं कि चोर सोने-चांदी के जेवरात भरे पर्सो से जेवरात निकालने के बाद खाली एक खेत में डाल कर फरार हो गए। चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी जोरावर ने बताया कि चोर उसे पूरी तरह से बर्बाद कर गए है। उसने बताया कि उसने अपने पुत्र की शादी दो माह पूर्व की थी उसका भी जेवर चोर अपने साथ ले गए। गांव में हुई चोरी की इस वारदात से दहशत का माहौल है। यहां बताते चले कि पिछले कई महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातों में तेजी आई है जिससे पूरे क्षेेेत्र में चोरो की दहशत बन गई है।