जनपद बदायूं

मकान में कुमिल लगा कर घुसे चोर लाखों रुपए की नकदी-जेवर और शिवाला तेल के साथ हुए फरार

उघैती(बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम गुरी में बीती रात चोरों ने एक मकान में कुमिल लगाकर अंदर घुसने के बाद एक कुंटल शिवाला का तेल के अलावा लाखों रुपया के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और चोरी किए गए माल के साथ फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर परिजन सकते में आ गए और उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। चोरी की वारदात से ग्रामीण अंचलों में सनसनी फैल गई है।

गांव गुरी निवासी संजय पुत्र राजाराम शर्मा के मकान के पीछे से चोर कुमिल लगा कर अंदर घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने मकान में रखा एक कुंतल शिवाला का तेल, लाखों रुपया के सोने-चांदी के जेवरात और 22 हजार की नकदी चोरी कर अपने साथ ले गए। बताते हैं कि चोरी की वारदात की घर में सो रहे परिजनों को भनक तक न लग सकी। बताते हैं कि आज सुबह जब परिजन जागे तब घर में बिखरा पड़ा सामान और कुमिल देख चोरी की जानकारी हुई जिससे उनके होश उड़ गए। पीड़ित गृहस्वामी ने थाना पहुंच कर पुलिस को चोरी की वारदात की जानकारी दी और तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!