वजीरगंज (बदायूं)। कस्बे के मुरादाबाद-फरूखाबाद हाइवे स्थित एक किराना की दुकान में बीती रात चोरों ने नकब लगा कर नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। आज सुबह चोरी की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। कस्बें में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हो गया है।
कस्बें के वार्ड नम्बर दो निवासी योगेश वार्ष्णेय की हाइवे पर किराने की दुकान है। बीती रात किसी समय दुकान में चोरों ने नकब लगा लिया और दुकान को खंगाल डाला। चोरों ने गल्लें मंे रखी 10 हजार की नकदी और 85 पेटी पारले बिस्कुट चोरी कर अपने साथ ले गए। दुकान के ऊपर बने हिस्से में रहने वाले दुकान स्वामी को चोरी की भनक तक न लग सकी। आज सुबह जब दुकान स्वामी जागा तब उसे चोरी की जानकारी हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी की जानकारी ली।
दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें की लोकेशन चोरों ने बदल दी साथ ही कैमरों की बिजली सप्लाई भी काट दी। ज्ञात रहे की इससे पहले भी चोरों ने हाईवे स्थित दो गला व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाकर हजारों रुपए का गला चोरी किया था जिसका खुलासा न होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी की वारदातों पर व्यापारियों मंे पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हो गया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द चोरों का पता लगा कर उन्हें पकड़ लेगी।