उझानी

बंद पड़े फौजी का घर चोरों ने खंगाला, नकदी समेत चार लाख का माल ले उड़े, कपड़ों में लगाई आग

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज इलाके की श्री राम कालोनी में चोरों ने एक फौजी के बंद पड़े में घुस कर बीस हजार नकदी समेत चार लाख रुपया के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए। चोरों ने कपड़ों और जरूरी कागजातों से भरे बख्शें में आग लगा दी जिससे सभी कपड़े जल कर नष्ट हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर फौजी के भाई ने घर पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी।

श्रीराम कालोनी में फौजी अखिलेश यादव अपने भाई मुनेन्द्र कुमार के साथ रहता है। बताते है कि अखिलेेश गत दिनों अपना अवकाश पूरा कर वापस अपनी डियूटी पर लौट गया जबकि उसका भाई मुनेन्द्र यादव अपने परिवार के साथ अपने गांव बमनौसी लौट गया। बताते है कि रविवार को फौजी के मकान की पहली मंजिल के जाल का शीशा टूटा देख पड़ोसियों ने उसके भाई को सूचना दी जिस पर वह अपने मकान पर पहुंच गया और उसने तहरीर देकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी। बताते है कि चोरी की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तब गृहस्वामी ने बंद घर का ताला खोला लेकिन चोर मुख्य द्वार को अंदर से बंद कर गए थे तब छत के साहरे अंदर पहुंच कर दरवाजा खोला गया। बताते है कि चोरों ने पहली मंजिल के एक कमरें मंे रखे बख्शें का ताला तोड़ कर उसमें रखी बीस हजार की नकदी और सोने के जेवरात, गले का हार, चेन, कान के कुण्डल समेत चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए। चोरों ने जाते जाते बख्शे में आग लगा दी जिससे बख्शें में रखे कपड़े और कागजात जल कर नष्ट हो गए। गृहस्वामी मुनेन्द्र ने बताया कि चोर उसके घर से लगभग चार लाख रुपया का माल समेट कर अपने साथ ले गए हैं। बताते है कि चोरी की इस वारदात की भनक पड़ोसियों तक को न लग सकी। चोरी की वारदात से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!