उझानी

एक और बंद पड़े घर से चोरों ने नकदी समेत पांच लाख का जेवर किया चोरी, नागरिकों में चोरों की दहशत

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । पुलिस की लाहपरवाही अब नागरिकों पर भारी पड़ने लगी है और चोरों की तो मौज ही आ गई है। चोरों ने लगातार बंद पड़े एक और घर को खंगाल डाला। घर की ऊपरी मंजिल पर लगे जाल का ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने सवा लाख रुपया से अधिक की नकदी के अलावा चार लाख रुपया का सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया और फरार हो गए। आज लौटे परिजनों को घर में चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही की है। उझानी में लगातार हो रही चोरियों से नागरिकों में चोरों की दहशत पैदा हो गई है।

बरेली मथुरा हाइवे पर मंडी समिति के सामने रहने वाले नरेन्द्र पाठक पांच दिन पहले अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव रायपुर पटना सोरो जनपद कासगंज परिवार मंे होने वाली पूजा अर्चना में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद पड़े घर को निशाना बना डाला और छत के सहारे चढ़ कर ऊपरी मंजिल पर लगे जाल का ताला तोड़ने के बाद घर के नीचे उतर गए। परिवार के सदस्यों की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर को आराम से खंगाला और बेड में रखी एक लाख 28 हजार की नकदी और अलमारी में रखा सोने का जेवर डेढ़ तोले की चेन, 20 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां, कुण्डल व अन्य सोने का जेवरात तथा चांदी का जेवरात चोरी कर लिया और फरार हो गए। बताते है कि आज दोपहर में गृहस्वामी नरेन्द्र की पत्नी सर्वेश अपनी बेटी के साथ घर लौटी और घर खोल कर जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो कमरें बिखरा पड़ा सामान तथा खुली अलमारी देख कर उनके होश उड़ गए और अपने पति व अन्य परिजनों को चोरी की सूचना दी। बताते है कि चोरी की सूचना पर नरेन्द्र का बेटा व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली। गृहस्वामी के बेटे ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। पीड़ित ने बताया है कि चोर उनके घर से नकदी और सोने चांदी के जेवरात समेत पांच लाख का माल समेट कर ले गए हैं। नगर में लगातार हो रही चोरियों से नागरिकोें में दहशत का वातावरण बन गया है और पुलिस है कि चोरों पर नकेल कसने की जरूरत नही समझ रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!