उझानी

ई रिक्शा से चार कीमती बैटरियां चोरी कर ले गए चोर

उझानी, (बदायूं) । नगर के मौहल्ला पठानटोला में एक घर की गैलरी में खड़े ई रिक्शा से चोर बीती रात किसी समय चार बैटरे चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह जानकारी होने पर पीड़ित रिक्शा मालिक कने पुलिस को तहरीर दी है।
नगर के मौहल्ला पठानटोला निवासी अकील नामक युवक का ई रिक्शा उसके घर की गैलरी में खड़ा हुआ था। बताते है कि रात में किसी वक्त चोर गैलरी में घुस गए और ई रिक्शा की चार कीमती बैटरियां चोरी कर ली और अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताते है कि चोरों ने गैलरी में खड़ी बाइक को भी खराब कर दिया ताकि जागने पर कोई उनका पीछा न कर सके। आज सुबह जब अकील जागा तो उसे बैटरियां चोरी होने की जानकारी हुई तब उसने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर चोरों को तलाश करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!