उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव इटौआ में बीती रात किसी समय प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़ कर चोर एक गैस सिलैण्डर समेत बर्तन आदि चोरी कर अपने साथ ले गए। गुरूवार की सुबह जब स्कूल खुला तब चोरी की वारदात की जानकारी हुई। विद्यालय के सहायक अध्यापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
गांव इटौआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुध/गुरूवार की रात किसी समय घुस कर चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़ दिया और उसमें रखा एक गैस सिलैण्डर समेत बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरूवार की सुबह जब स्कूल खोलने पहुंचे अध्यापकों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को इस बाबत बताया। रसोईघर में चोरी की सूचना पर मिड डे मील बनाने की वाली रसोईया विद्यावती अपनी सहायक द्रोपदी के साथ स्कूल पहुंची और रसोईघर से गए चोरी के सामान के बारे में बताया। स्कूल के सहायक अध्यापक अरमान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। स्कूल में हुई चोरी से गांव में सनसनी फैली हुई है। यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोरी की वारदातों का सिलसिल जारी है।