उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीती रात अज्ञात चोर ने देशी शराव की दुकान का ताला काटकर दुकान में रखी लाखों रुपये की शराव अज्ञात चोर चुरा ले गया।दुकान स्वामी ने दुकान में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है।
वृहस्पतिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर खेड़ा में देशी शराव की दुकान है।देशी शराव की दुकान के जिला कासगंज के थाना सिडपुरा के गांव वीनामऊ निवासी जितेद्र यादव पुत्र जयसिंह यादव मैनेजर हैं।जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर ने उनकी शराव की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखी एक लाख पैंतालीस हजार चार सौ तीस रुपये की शराव चोरी कर फरार हो गये।सुवह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे देख उन्हें अनहोनी की शंका हुई।शटर उठाकर जब देखा तो दुकान से शराव गायव थी और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था।जितेंद्र कुमार यादव ने दुकान में हुई चोरी की तहरीर पुलिस को दी है वहीं पुलिस जांच.पड़ताल में जुटी हुई है।