अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी के गांव कठौली के प्राचीन मंदिर से कीमती 12 घंटें चोरी कर ले गए चोर

उझानी(बदायूं)। ब्लाक उझानी और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव कठौली स्थित प्राचीन मंदिर से बीती रात किसी समय चोर मंदिर में टंगे कीमती 12 घंटे चोरी कर अपने साथ ले गए है। मंदिर के मंहत ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने और चोरों से घंटे बरामद करने की गुहार लगाई है।

गांव कठौली स्थित प्राचीन मंदिर से बीती रात किसी समय 60 किलोग्राम वजन के कीमती 12 घंटे चोर उतार कर अपने साथ ले जाने में सफल हो गए। आज सुबह जब मंदिर से घंटे चोरी की वारदात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने इसकी सूचना प्रधान पंकज सक्सेना को दी। पंकज सक्सेना ने चोरी की निंदा करते हुए पुलिस से तत्काल चोरों को पकड़ने की मांग की है। महंत बनबारी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों से चोरी कर ले जाए गए 12 घंटों को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!